भरतपुर मे जमीनी विवाद को लेकर सेवर थानान्तर्गत के गांव गढी जालिम सिंह मे हुई फायरिंग जिसमे दो लोगो को लगी गोली दोनो की हालत गंभीर भरतपुर जिला अस्पताल से जयपुर किया गया रैफर , मौके पर पहुंची पुलिस मौके से आरोपी हुए आरोपी हुए फरार । आपसी विवाद का मामला पहले से ही सेवर पुलिस थाने मे था दर्ज पुलिस द्वारा आरोपियों को पाबंद करने के बाद भी आरोपियों ने दिया गोलीबारी की घटना को अंजाम। गांव मे बना हुआ है भय ।