ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर

देवेन्द्र सिंह सोलंकी

मोबाइल 9549116111

 

भरतपुर मे जमीनी विवाद को लेकर सेवर थानान्तर्गत के गांव गढी जालिम सिंह मे हुई फायरिंग जिसमे दो लोगो को लगी गोली दोनो की हालत गंभीर भरतपुर जिला अस्पताल से जयपुर किया गया रैफर , मौके पर पहुंची पुलिस मौके से आरोपी हुए आरोपी हुए फरार । आपसी विवाद का मामला पहले से ही सेवर पुलिस थाने मे था दर्ज पुलिस द्वारा आरोपियों को पाबंद करने के बाद भी आरोपियों ने दिया गोलीबारी की घटना को अंजाम। गांव मे बना हुआ है भय ।