भरतपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हलैना जिला भरतपुर में वांछित हार्डकोर/ हिस्ट्रीशीटर अपराधी ईश्वर उर्फ कनकटा पुत्र हरज्ञान गुर्जर एवं अपराधी मौनू पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी मोलोनी थाना हलैना व रामनिवास पुत्र गोपाल गुर्जर निवासी बारा खुर्द थाना हलैना की गिरफ्तारी हेतु 5,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।