Home लोकल ख़बरें दो साल से फरार चल रहे आरोपी टॉप टेन अपराधी को किया है भुसावर पुलिस ने गिरफतार

दो साल से फरार चल रहे आरोपी टॉप टेन अपराधी को किया है भुसावर पुलिस ने गिरफतार

 

वैर भरतपुर

दो साल से फरार चल रहे आरोपी टॉप टेन अपराधी को किया है भुसावर पुलिस ने गिरफतार

 

गिरफ्तार आरोपी है भुसावर थाने के गांव बल्लभगढ़ निवासी वीनेश उर्फ सोनू पुत्र घिरसी मीणा

 आरोपी के खिलाफ भुसावर उचेन जयपुर करौली दौसा खेड़ली अलवर चिकसाना भरतपुर थाने में संगीन मारपीट आर्म्स सहित विभिन्न मामले है दर्ज

 

भुसावर पुलिस की ओर से कल किया जाएगा आरोपी को अदालत में पेश

भुसावर थाने के सी आई सुनील कुमार गुप्ता ने दी कार्यवाही की सूचना