Home लोकल ख़बरें सेवर से नदबई रोड का निर्माण कार्य में अनियमितता वरती जा रही है

सेवर से नदबई रोड का निर्माण कार्य में अनियमितता वरती जा रही है

भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुंवर सिंह ततामड ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि

सेवर से नदबई रोड का निर्माण कार्य में अनियमितता वरती जा रही है आमजन परेशान है लोगो रोड पर निकलना भारी हो रहा है क्योंकि रोड पर मोटी -मोटी गिट्टीयां कई महीनों से पड़ी हैँ कई लोग चोटिल हो चुके हैँ इस निर्माण कार्य में अतिक्रमण नही हटाए जा रहें किसी गाँव के अतिक्रमण नही हटवाये गये हैँ इस कार्य में ठेकेदार खुश इसलिए है कि लागत कम लग रही है और ग्रामीण इसलिए खुश हैं कि उनका अतिक्रमण नहीं हट रहा है लेकिन आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ता हैँ कई जगह पुरानी डामर पर डामर लगा कर रोड बना दिये हैँ

जिसकी जांच होनी चाहिए यह रोड डीग जिले की कुम्हेर तहसील व नदबई तहसील को जोड़ता हैँ किसान नेता कुंवर सिंह ततामड़ ने कहा हैँ जल्द से जल्द समधान नही किया तो आंदोलन किया जायेगा