Home प्रदेश प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में आयोजित भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में राजस्थान को बड़ी सौगात दी।

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में आयोजित भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में राजस्थान को बड़ी सौगात दी।

8भरतपुर। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में आयोजित भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में राजस्थान को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी से नदी जोड़ो अभियान के क्रम में पीकेसी परियोजना का शुभारंभ किया। पीएम ने पार्वती, काली सिंध और चंबल नदी का पानी रामसेतु कलश में भरकर परियोजना की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के बीच कई प्रोजेक्ट्स पर हस्ताक्षर हो रहे हैं। पीएम मोदी की जनसभा के दौरान मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सुरेश रावत, झाबर सिंह खर्रा, किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, जवाहर सिंह बेढ़म, हीरालाल नागर, एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम मौजूद रहे। सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का मंच पर श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया।