स्वामित्व योजना से ग्रामीणों के जीवन में आया सुखद बदलाव-

स्वामित्व योजना से ग्रामीणों के जीवन में आया सुखद बदलाव-

इन्हे भी जरूर देखे

 

स्वामित्व योजना से ग्रामीणों के जीवन में आया सुखद बदलाव-

 

भरतपुर, 18 जनवरी। केन्द्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टे/ पॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम शनिवार को जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेशसिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में महात्मा गांधी वेटनरी कॉलेज के ऑडिटोरिय में आयोजित किया गया जिसमें पात्र जनों को स्वामित्व योजना के पट्टो का वितरण किया गया।

 

 

 


    समारोह को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से संबोधित कर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया तथा स्वामित्व योजना से जीवन में आये बदलाव की जानकारी ली। जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के लाभार्थियों को जिला प्रभारी मंत्री ने पट्टों का वितरण कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया।

 

 

            समोराह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने मिलकर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण लोगों के वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण करते हुए अपनी संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में जितने भी गांव है उनमें से आधे से अधिक में सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है।

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read