
हर खबर पर नजर
विधायक डॉ. गर्ग ने मुख्यमंत्री शर्मा को लिखे पत्र
मे मानसिंह सर्किल से यूपी बार्डर तक फोर लेन करने की मांग की।
उपस्वास्थ्य केन्द्र सुनारी, गांवडी, ऊंदरा को पीएचसी में क्रमोन्नत करने का भी किया आग्रह ।
भरतपुर 23 जनवरी। पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र प्रेषित कर आगामी बजट में मानसिंह सर्किल से यूपी बार्डर अछनेरा रोड को फोर लेन में परिवर्तन करने के साथ ही भरतपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊंदरा, सुनारी, गांवडी के उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की मांग की है।
डॉ. गर्ग ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर बताया कि भरतपुर-अछनेरा रोड पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है और यह मार्ग कई गांवों को जोडता हुआ उत्तर प्रदेश तक पहंुचता है। इस मार्ग से भरतपुर आने-जाने वाले पर्यटकों को काफी असुविधा का सामना करना पडता है। सडक छोटी होने की वजह से आवागमन में क्षेत्रीय लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पडता है। वाहन चालक भी परेशान होते हैं तथा इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाऐं होती रहती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आगामी बजट में भरतपुर-अछनेरा मार्ग को फोर लेन में परिवर्तन कर चौडाईकरण और सौन्दर्यकरण करने की घोषणा करें ताकि आमजन का आवागमन सुचारू, सुदृढ और आसान हो सके।
इसी प्रकार डॉ. गर्ग ने ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिये मुख्यमंत्री से आगामी बजट में ऊंदरा ग्राम पंचायत के उपस्वास्थ्य केन्द्र के अलावा सुनारी ग्राम पंचायत एवं गांवडी ग्राम पंचायत के उपस्वास्थ्य केन्द्रों को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में क्रमोन्नत करने का आग्रह किया है। डॉ. गर्ग ने कहा कि आबादी के हिसाब से इन ग्राम पंचायतों के उपस्वास्थ्य केन्द्र से ग्रामीणोें को उचित उपचार नहीं मिल पाता है। अगर इन ग्राम पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधाऐं बढ़ेगी तो क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में उचित लाभ मिल सकेगा।