
हर खबर पर नजर
अतिरिक्त कलक्टर ने की खरौटी में जनसुनवाई
भरतपुर, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन ने राजीव गांधी सेवा केंद्र,में
ग्राम पंचायत खटौटी में रात्रि चौपाल की आयोजित
आमजन के अभाव अभियोग सुने
समस्याओं का मौके पर किया निराकरण
जनसुनवाई में मुख्यत्तः अतिक्रमण,
खाद्य सुरक्षा, बिजली , पानी के संबंध में कुल 30 परिवाद प्राप्त हुए
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा मौके पर ही किया निस्तारित