नदबई कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की हुई भरमार,
नदबई कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की हुई भरमार,
भरतपुर न्यूज़
नदबई कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की हुई भरमार,
कुछ प्राइवेट अस्पतालो ने भी मचा रखी है खुले आम लूट,
नदबई प्रशासन एवं ब्लॉक सीएमएचओ
बैठे हैं आँखे मीचकर,
और बैठेगें भी क्यूं नहीं क्योंकि …?
कस्बा में प्राईवेट अस्पताल सरकार की स्कीमों के लेकर जो कर रहें हैं लू…?
मरीज कें इलाज का बना रहे हैं अनाप- सनाप बिल,
और सरकार को लाखों करोड़ों रुपए का लगा रहे हैं यह प्राइवेट अस्पताल चूना,
जल्दी होगा खुलासा इन प्राइवेट अस्पतालों का,
जो नदबई कस्बे में मरीजों का इलाज व करके सरकार को लगा रहे हैं चूना,
अब देखना यह होगा कि नदबई उपखंड अधिकारी व
ब्लॉक सीएमएचओ करेंगे इन प्राइवेट अस्पतालों व
इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ का कोई कार्रवाई,
या फिर ऐसे ही प्राइवेट अस्पताल व झोलाछाप डॉक्टर करते रहेंगे मरीजों के साथ खिलवाड़।