इन्हे भी जरूर देखे

नदबई

 

बीते दिन एक नाबालिग बच्चे का अपहरण का मामला,

 

थाना अधिकारी बिजेंदर सिनसिनवार बने हुए हैं मामले को लेकर गंभीर,

 

सीएम ड्यूटी के दौरान भी कई बार थाना स्टाफ से की थी बात बच्चों के अपहरण के मामले में,

 

थाना प्रभारी ने आज सभी स्टाफ को लगाया था कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले ने के लिए,

 

जगह-जगह पुलिस स्टाफ को भेजा था गांवों में बाइक पर ले जाते हुए बच्चे की पहचान के लिए,

 

नदबई थाना पुलिस स्टाफ ने पूरे कस्बे के दिन भर में छान मारे सीसीटीवी कैमरे,

 

बच्चों का अपहरण करके ले जाता हुआ बाइक सवार का फोटो भी पुलिस ने कर दिया है वायरल,

 

सीएम ड्यूटी से आते ही थाना प्रभारी सिनसिनवार ने पुलिस स्टाफ की ली बैठक,

 

बच्चे के अपहरण की जानकारी के बारे में स्टाफ से ली जानकारी,

 

जहां तक सुनने में आया है थाना अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने आरोपी को कर लिया है चिन्हित,

 

वह दिन दूर नहीं अब जल्दी ही बच्चे के अपहरण का आरोपी होगा सलाखों के पीछे,

 

जगह-जगह पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रात और दिन दे रही है दविस,

 

पुलिस ने जारी किए हैं अपहरणकर्ता के फोटो व विडीयो।

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read