
हर खबर पर नजर
जयपुर-उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने का मामला
लाल कोठी थाना पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार,
शाहनील, वसीम खान, मनीष, विक्रम, जुनेद, अशरफ गिरफ्तार,
शाहनील, वसीम खान, मनीष, विक्रम को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर किया पुलिस ने गिरफ्तार,
जुनेद और अशरफ को सिम मामले में झोटवाड़ा से किया गिरफ्तार,
जेल में बंद विक्रम ने दी थी उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को धमकी,
जेल में 3 लाख रुपए का कर्ज हो चुका था विक्रम पर,
दूसरी जेल में शिफ्ट होना चाहता था आरोपी,
वहीं आरोपी शहनिल जेल में चला रहा था किराए पर मोबाइल देने का नेटवर्क,
1 मिनट बात करवाने का 100 रुपए वसूलता था आरोपी,
कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर कार्रवाई,
एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप व डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम का रहा सुपरविजन
देर रात को एसीपी नारायण बाजिया के नेतृत्व में चल था सर्च,
SHO बन्नालाल, महेशचंद, धर्मवीरसिंह, धर्मेंद्र, अरुण कुमार सहित टीम की कार्रवाई।