भजनलाल शर्मा को फिर मिली जानलेवा धमकी, बीकानेर जेल में बंद कैदी आदिल हिरासत में
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह चौथा मामला सामने आया है, जिसमें बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद आदिल नामक कैदी के पास से मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है कि उसे फोन कैसे मिला और उसके पीछे की साजिश क्या है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी आदिल नशे का आदी है और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहा है। उसने पहले भी खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।
गौरतलब है कि सीएम भजनलाल शर्मा को इससे पहले दौसा सेंट्रल जेल से दो बार धमकियां मिल चुकी हैं, वहीं बुधवार को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी जयपुर सेंट्रल जेल के एक कैदी ने धमकी दी थी, जिसके बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से ले रही हैं।