राजस्थान के डीग जिले के कामां क्षेत्र में खनन माफिया दलशेर खान बेखौ अवैध खनन को अंजाम दे रहा है। खनिज विभाग और पुलिस की कार्रवाई बेअसर नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दलशेर खान पर राजस्थान और हरियाणा में खनिज विभाग द्वारा आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार मामलों को उसने अपनी राजनीतिक पहुंच से निस्तारित करा लिया है।
खनिज विभाग ने उस पर करीब 13 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, लेकिन अब तक वसूली नहीं हो सकी है। इसके अलावा, दलशेर खान एक मामले में वांछित है और एक अन्य मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि उसके अवैध खनन से पहाड़ों में पोखर तक बन गए हैं।
इतना ही नहीं, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पाने के लिए उसने हरियाणा से किराए पर भीड़ जुटाकर हजारों गाड़ियों का काफिला निकाला और शक्ति प्रदर्शन किया। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करेगा या फिर उसकी राजनीतिक पहुंच के चलते कार्रवाई अधर में ही रहेगी?