राजस्थान दिवस पर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और राजकीय संग्रहालय में विशेष आयोजन
भरत👍पुर। राजस्थान दिवस के अवसर पर देशी-विदेशी पर्यटकों का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार पर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। पर्यटकों को राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए लोक वाद्य यंत्रों की धुनों पर स्वागत किया गया, जिससे उन्होंने प्रदेश की समृद्ध विरासत का आनंद लिया।
इसके साथ ही, स्कूली विद्यार्थियों के लिए विशेष भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की जैव विविधता को नजदीक से देखा और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसी क्रम में, राजकीय संग्रहालय, भरतपुर में लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। कालबेलिया, घूमर और भवाई नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ताकि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जा सके।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम न केवल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होते हैं बल्कि स्थानीय कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच भी प्रदान करते हैं।