भरतपुर में सायबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई, 6 लाख रुपये की फर्जी ट्रांजैक्शन रोकी
भरतपुर: जिले में साइबर ठगी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई के तहत अभय कमांड सेंटर पर संचालित 1930 साइबर हेल्पलाइन ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 48 घंटों में मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, हेल्पलाइन टीम ने 6,00,000 रुपये की ठगी राशि को संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों के सहयोग से होल्ड कराया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिले में ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर हेल्पलाइन को लगातार मजबूत किया जा रहा है। यह हेल्पलाइन 29 अक्टूबर 2024 से अब तक कुल 96,18,830 रुपये की ठगी राशि को होल्ड कराने में सफल रही है।
साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है और आमजन से अपील कर रहा है कि वे किसी भी अनजान लिंक, फोन कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। किसी भी संदिग्ध लेन-देन की सूचना तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
भरतपुर पुलिस की इस तत्परता से कई नागरिकों को आर्थिक नुकसान से बचाया गया है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध रोकथाम के लिए जनजागरूकता बढ़ाना भी जरूरी है और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।