“रेसला की तीन सूत्रीय मांगों पर सरकार की चुप्पी, नदबई में गरमाया शिक्षकों का आंदोलन!
भरतपुर, नदबई: राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) की नदबई ब्लॉक इकाई ने अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। संगठन की मांग है कि 2023-24 और 2024-25 के बकाया उप प्राचार्य डीपीसी को जल्द पूरा किया जाए, व्याख्याताओं को पुरानी व्यवस्था के अनुसार प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति दी जाए, और वरिष्ठ व्याख्याता पद के पे-लेवल को L-14 से बढ़ाकर L-15 किया जाए या फिर इस पद को समाप्त किया जाए।
शिक्षकों का कहना है कि वे लंबे समय से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रख रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग और राज्य सरकार उनकी अनदेखी कर रहे हैं। रेसला ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
क्या सरकार शिक्षकों की इन मांगों को सुनेगी, या फिर आंदोलन और तेज होगा?