
हर खबर पर नजर
. गर्ग ने ग्रामीण क्षेत्रों की सडकों के बनवाने के उपमुख्यमंत्री को भिजवाये प्रस्तावगर्ग ने ग्रामीण क्षेत्रों की सडकों के बनवाने के उपमुख्यमंत्री को भिजवाये प्रस्ताव
सडकों के बनने से ग्रामीणों की होगी राह आसान
शहरी क्षेत्र की सडकों के निर्माण के भी भिजवाये जा रहे हैं प्रस्ताव
भरतपुर 04 अप्रैल। भरतपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर निरन्तर प्रयासरत पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी को प्रस्ताव भिजवाकर ग्रामीण क्षेत्रों की 40 किलोमीटर से अधिक लम्बी 29 सडकों का नवीनीकरण एवं मिसिंक सड़कों को स्वीकृत कराने का आग्रह किया है। इन सडकों के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की राह आसान व सुगम हो सकेगी।
डॉ. गर्ग ने उपमुख्यमंत्री को सम्पर्क सडक डिपो से कंजौली, सौंख रोड से नगला हरचन्द, नौंह-नौगाया-पीपला रोड से नगला केवल, ठेई से बिरवई, सम्पर्क सडक सेवर बाईपास से सेह का नगला, बहनेरा से नगला अभयराम, जाटौली रथभान से कारौठ, गांमडी से पीपला, सम्पर्क सडक कुम्हेर रोड से गुण्डवा, चिकसाना से हसैला बॉर्डर, घुस्यारी से यूपी बॉर्डर, एनएच-11 से सुनारी रोड वाया नगला भगत, नौह-नौगाया सडक-गांमडी सडक से पीरनगर, गांमरी-नगला परशुराम सडक से नगला नन्दराम सडक, एवं सम्पर्क सडक मथुरा रोड से मौरोली कलां तक की करीब 22 किलोमीटर तक की 15 सडकों के नवीनीकरण के प्रस्ताव भिजवायें हैं।
इसी प्रकार विधायक डॉ. गर्ग ने भाण्डौर कलां से भाण्डौर घना की ओर, भाण्डौर खुर्द से शमशान की ओर, चक दौलतपुर से गोबरा की ओर, मुरवारा स्कूल से बाया बंध नगला माली तक, प्रहलाद किरोडी के घर से हथैनी चौराहे तक, मौरोली से रारह तक, कुम्हेर रोड से अड्डी तक, कन्या विद्यालय पीपला से जाटौली-नौगाया सडक, रमेश पटवारी के घर से महरामन की ओर (सूती), सैंथरा शमशान तक हथैनी रोड तक, मथुरा रोड से धौरमुई रेल्वे स्टेशन तक, एनएच-11 से बछामदी तक, बिलौठी से अठेरा चौराहे की ओर तथा खैमरा से बिरावई तक की करीब 20 किलोमीटर लम्बी 14 मिसिंक लिंक सडकों के प्रस्तावों को स्वीकृत कराने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं।
विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि शहरी क्षेत्रों की करीब 35 करोड रुपये की लागत से बनाये जाने वाली सडकों के भी प्रस्ताव भिजवाये जा रहे हैं। ग्रामीण व शहरी सडकों के बन जाने से लोगों की राह आसान होगी और यातायात सुगम हो सकेगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का शहर से जुडाव आसान हो सकेगा।
………………………..