“भरतपुर: महात्मा गांधी स्कूल में बच्चियों से झाड़ू लगवाया गया, जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ी धज्जियां!
भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के लालबत्ती स्थित महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल स्टाफ द्वारा नन्हीं बच्चियों से झाड़ू लगवाने का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते, लेकिन यदि यह सत्य है तो यह स्कूलों में लागू ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की सरेआम अवहेलना है।
परिजनों के अनुसार, जब वे बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्चियों से साफ-सफाई करवाई जा रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना को बाल अधिकारों का खुला उल्लंघन बताते हुए स्कूल स्टाफ की तीखी निंदा की है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पूछा है कि आखिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों की निगरानी कौन करेगा। सोशल मीडिया पर भी #कुछ_तो_शर्म_करो_बेशर्मों ट्रेंड कर रहा है, जिसमें लोग इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस शर्मनाक लापरवाही पर क्या कदम उठाता है।