दो ठग गिरफ्तार | लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

दो ठग गिरफ्तार | लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

इन्हे भी जरूर देखे

ब्रेकिंग न्यूज़ | दो ठग गिरफ्तार | लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

भरतपुर शहर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रविकुमार और सोनू उर्फ शैलेन्द्र जाटव शामिल हैं, जो आगरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें आगरा और कानपुर से दबोचा है, साथ ही ठगी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी शहर में पोस्टर चिपकाकर खुद को जिला उद्योग केंद्र भरतपुर का कर्मचारी बताते थे। ठगों ने फाइल खर्चे के नाम पर हर व्यक्ति से 15-15 हजार और बैंक गारंटी के लिए 50-50 हजार रुपये खाते में डलवाए थे। इसके अलावा सभी पीड़ितों से साइन किया हुआ खाली चैक भी लिया गया था। बाद में इन्हीं चेकों के जरिए बैंक से मोटी रकम निकालकर आरोपी फरार हो गए। ठगी से बचने के लिए उन्होंने सीधे अपने खातों में पैसा न लेकर ई-मित्र के क्यूआर कोड से पैसे मंगवाए। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read