डीग के नगर कस्बे में धार्मिक रथ यात्रा के दौरान पत्रकार लवेश मित्तल पर जानलेवा हमला। आरोपी सतीश मित्तल ने गाली गलौज कर बंदूक से मारने की धमकी दी। भाई मुकेश समेत चार लोगों पर मामला दर्ज। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। सवाल उठता है, मंत्री जवाहर सिंह के क्षेत्र में भी पत्रकार सुरक्षित नहीं तो बाकी जगह क्या हाल होगा?