गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने जलालपुर में रात्रि चौपाल, 150 से अधिक प्रकरणों का हुआ समाधान
डीग, 09 अप्रैल। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने बुधवार रात्रि डीग जिले के ग्राम निहाम (जलालपुर पंचायत) में चौपाल लगाकर आमजन की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। चौपाल में बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण सहित 150 से अधिक प्रकरण सामने आए, जिनमें से कई मामलों में मौके पर ही समाधान की कार्रवाई शुरू करवाई गई।
बेढ़म ने अधिकारियों से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता से समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत लेकर पहुंची एक बुजुर्ग महिला की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
इसके साथ ही महिला की जमीन से जुड़े विवाद को गंभीर मानते हुए तहसीलदार सीकरी को फेक्टुअल रिपोर्ट तैयार कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मंत्री ने एसडीएम को निर्देशित किया कि महिला को आवश्यक खाद्य सामग्री जैसे गेहूं और दाल तुरंत मुहैया करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि “रामआश्रय” जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकार वृद्धजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का हर लाभ आमजन तक पहुंचे।