डहरामोड़ पुलिस चौकी में भीषण आग, जब्त वाहन जलकर खाक
भरतपुर: जिले के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित डहरामोड़ पुलिस चौकी में बीती रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, देर रात अचानक मौसम बदलने और तेज आंधी के चलते बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे निकली चिंगारी ने चौकी परिसर में खड़े जब्त वाहनों में आग लगा दी।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। आग की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हरकत में आए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद नदबई और भरतपुर से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
आग इतनी भयानक थी कि उसने कुछ ही देर में 1 टेम्पो, 1 टैंकर, लगभग 3 कारें और कई मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इन सभी वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। साथ ही चौकी का कुछ सामान भी आग की चपेट में आ गया है।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।
इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़ी बात यह है कि चौकी परिसर में आग बुझाने के कोई प्रभावी इंतजाम नहीं थे। पुलिस प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और शॉर्ट सर्किट के कारणों की तह तक जाने की बात कही है।