
हर खबर पर नजर
जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कलेक्टर ने दिए सड़कों की मरम्मत और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
भरतपुर, 11 जून। जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बरसात से पहले क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत गुणवत्ता के साथ शीघ्र करवाई जाए। अवैध नल कनेक्शन काटने और नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पेयजल नेटवर्क की मैपिंग, कार्यों में विभागीय समन्वय और टेंडर प्रक्रिया समय पर पूर्ण करने पर जोर दिया। ग्रामीणों को नियमित, गुणवत्तापूर्ण पेयजल देने और एफएचटीसी कनेक्शन में पारदर्शिता रखने के निर्देश भी दिए। चंबल-धौलपुर-भरतपुर वृहद परियोजना सहित विभिन्न पेयजल परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली गई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में भी पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।