Home लोकल ख़बरें मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने मांगी योग गुरु बाबा रामदेव से माफी, बोले- डिफॉल्टर को लेकर गलती से आपका नाम लिया

मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने मांगी योग गुरु बाबा रामदेव से माफी, बोले- डिफॉल्टर को लेकर गलती से आपका नाम लिया

मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने मांगी योग गुरु बाबा रामदेव से माफी, बोले- डिफॉल्टर को लेकर गलती से आपका नाम लिया

देश के मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने योग गुरु बाबा रामदेव से माफी मांगी है। उस ट्वीट को लेकर माफी मांगी है जिसमें उन्होंने डिफॉल्टर और कर्जमाफी को लेकर रामदेव का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि मैंने पहले एक पोस्टर ट्वीट किया था, जिसमें उनका उल्लेख एक डिफॉल्टर के रूप में किया गया था, जिसका लोन माफ किया गया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बाबा रामदेव से माफी मांगता हूं। मैंने पहले एक पोस्टर ट्वीट किया था, जिसमें उनका उल्लेख एक डिफॉल्टर के रूप में किया गया था, जिसका लोन माफ किया गया है। पोस्टर एक पोर्टल की स्टोरी पर आधारित है, जिसमें ‘रूचि सोया’ को डिफॉल्टर के रूप में उल्लेख किया गया है। बाद में मुझे पता चलता है कि वह (बाबा रामदेव) केवल इसे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।’

Prashant Bhushan

@pbhushan1

Apologies to Baba Ramdev.I had tweeted a poster earlier which mentioned him also as a defaulter whose loan has been written off.The poster is based on a story by a portal which mentioned ‘Ruchi Soya’as defaulter&linked to him.Further enquiry shows that he is only trying to buy it

5,241 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा एक आरटीआई के जवाब में बैंकों के विलफुल डिफाल्टर्स की जो सूची दी गई है, उनके खिलाफ सरकार पहले ही कार्रवाई शुरू कर चुकी और जांच जारी है। आरबीआई की शीर्ष 50 विलफुल डिफाल्टर्स की सूची में शामिल कई कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दाखिल किए जाने सहित प्रवर्तन कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियों ने गीतांजलि जेम्स और आरईआई एग्रो की संपत्तियों को अटैच कर लिया है, जबकि विनसम डायमंड्स के जतिन मेहता के खिलाफ एक रेड कार्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके अलावा गीतांजलि जेम्स के मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।

इन डिफाल्टर्स की सूची में मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड शीर्ष पर है, जिस पर 5,492 करोड़ रुपए का कर्ज है। इसके बाद दूसरे स्थान पर आरईआई एग्रो लिमिटेड 4,314 करोड़ रुपए कर्ज के साथ और विनसम डायमंड एंड ज्वेलरी 4,076 करोड़ रुपए कर्ज के साथ मौजूद है।

आरबीआई ने कहा है कि बैंकों ने 50 विलफुल डिफाल्टर्स पर बकाया 68,607 करोड़ रुपए को बट्टे खाते में डाल दिया है। इसके बाद 200 करोड़ रुपए की श्रेणी में कानपुर की कंपनी रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड है, जोकि जाने माने कोठारी समूह की कंपनी है, जिस पर 2850 करोड़ रुपए का कर्ज है।

इसके अलावा, पंजाब की कुडोस केमी (2,326 करोड़ रुपए), बाबा रामदेव और बालकृष्ण की कंपनी समूह इंदौर स्थित रुचि सोया इंडस्ट्रीज (2,212 करोड़ रुपए) और ग्वालियर की जूम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (2,012 करोड़ रुपए) जैसी कंपनियों के नाम इस सूची में शामिल हैं।

बात अगर 100 करोड़ रुपए के सेगमेंट में आने वाली कंपनियों की करें तो इसमें 18 कंपनियों के नाम हैं। इन कंपनियों में अहमदाबाद स्थित हरीश आर. मेहता की कंपनी फोरएवर प्रीसियस ज्वेलरी एंड डायमंड्स प्राइवेट लिमिटेड (1,962 करोड़ रुपए), भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या की बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड (1,943 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here