दुकान के बाहर लगी रहती थी भीड़, अचानक पड़ा छापा, पुलिस को अंदर जो मिला, जानकर रह जाएंगे सन्न
UP News: यूपी के आगरा में एक शख्स परचूनी की दुकान खोलकर आराम से अपना घर चला रहा था. उसके परचूनी की दुकान पर सुबह होते ही भीड़ लग जाती थी और बंद होते-होते भी भीड़ लगी रहती थी. तभी एक दिन यह सुचना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली. पुलिस की टीम वहां पहुंची. दूकान के अंदर इधर-उधर देखा, फिर पुलिस की टीम और आबकारी विभाग को जो मिला जानकर आपके होश ठिकाने लग जाएंगे.
आगरा. अक्सर आप परचूनी की दुकान पर जाते है तो किराना का सामान, गुटका, सिगरेट जरूर लेते होंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में एक परचूनी की दुकान में इन सभी समान के अलावा देसी शराब बेची जा रही थी. जिसकी सूचना पर थाना पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर प्लान बनाया और मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, आगरा में एक परचूनी की दुकान के अंदर देसी शराब बेची जा रही थी. दुकान मालिक बैखौफ होकर देसी शराब बेंच रहा था. इसी के चलते एक दिन आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक परचूनी की दुकान के अंदर अवैध तरीके से देसी शराब को बेचा जा रहा है. जिसके बाद थाना हरिपर्वत पुलिस और आबकारी विभाग की टीम प्लानिंग के साथ चुपचाप उस परचूनी की दूकान पर पहुंचे. वहां पहुंच कर टीमों ने अपनी छापेमारी चालू की. छापेमारी करते हुए दूकान के अन्दर से कई देसी शराब की पेटियां बरामद की गई. इसके बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अब शराब को सीज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.