हर खबर पर नजर
सीएम भजनलाल ने बुलाई आपात बैठक, लापरवाही करने वालों पर गिरेगी गाज
CM Bhajanlal Sharma : लोकसभा चुनाव के बाद सीएम भजनलाल शर्मा एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गए है। सीएम भजनलाल की ओर से आज बजट घोषणा (लेखानुदान) और 100 दिवसीय कार्ययोजना की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अधिकारी सीएम के सामने अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। बता दें कि राज्य के सीएम भजनलाल ने पिछले दिनों सभी विभागों के अधिकारियों को बजट घोषणा 2024-25 (लेखानुदान), 100 दिवसीय कार्ययोजना और संकल्प पत्र में शामिल घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। सीएम पहले ही सख्त संदेश दे चुके हैं कि जनता से जुड़ी किसी भी योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में सीएम समीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियोंऔर कर्मचारियों पर गाज भी गिर सकती है।