Home लोकल ख़बरें ठीक करा लीजिए रेन कोट और छाते! पूरे देश से हीटवेव का दौर खत्म, केवल यहां बच जाएगी गर्मी!

ठीक करा लीजिए रेन कोट और छाते! पूरे देश से हीटवेव का दौर खत्म, केवल यहां बच जाएगी गर्मी!

ठीक करा लीजिए रेन कोट और छाते! पूरे देश से हीटवेव का दौर खत्म, केवल यहां बच जाएगी गर्मी!

”aaa😂

देश भर में तेजी से मौसम करवट बदलने वाला है. अगले दो से तीन दिनों भीतर हीटवेव का दौर करीब-करीब खत्म हो जाएगा. केवल एक राज्य में यह अगले सप्ताह तक खींचेगा.

उत्तर भारत के अधिकतर इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं लेकिन अब आप परेशान मत होइए. जल्द ही आपको राहत महसूस होने वाली है. ऐसे में आप बारिश की तैयारी शुरू कर लीजिए. छाते और रेन कोट खरीद लीजिए या फिर पुराने पड़े हैं तो उसकी मरम्मत करा लीजिए. दरअलस, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में एक दो दिन के भीतर हीट वेव का दौर खत्म होने वाला है. आप इन ग्राफिक्स के जरिए बेहतर तरीक से आने वाले चार दिनों के मौसम के बारे में समझ सकते हैं. फिलहाल के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हीट वेव का दौरा चलेगा और ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.