नई दिल्ली:

Ayushman Bharat Yojana: सरकार की तरफ से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की योजना चलाई जाती है. आयुष्मान भारत योजना ऐसे ही जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है जिसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है. इसके लिए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card 2024) बनवाना होता है जिसे दिखाकर योजना से जुड़े बड़े अस्पतालों में भी जरूरतमंद लोग फ्री में इलाज करवा सकते हैं. देशभर के कई बड़े अस्पताल आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) के तहत रजिस्टर्ड हैं.

 

अगर अस्पताल करता है इलाज से इंकार, क्या करें

कई अस्पताल आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) दिखाने के बावजूद भी योजना में शामिल फ्री इलाज करने से इंकार कर देते हैं. इस तरह की कई शिकायतें सामने आती रहती हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग अस्पताल के सामने विवश होकर कुछ भी नहीं कर पाता है. लेकिन अगर कोई अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज नहीं देती है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.