Good News : जयपुर में नए रूट पर चलेगी मेट्रो, जानें सीएम भजनलाल ने किस रूट में दिखाई रुचि
Good News : जयपुर मेट्रो शहर में कुछ नए रूट पर जल्द ही चलने वाली है। तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सीएम भजनलाल ने इस मेट्रो रूट पर खासा रुचि दिखाई है। जानें पूरा माजरा।
Good News : आने वाले कुछ वर्षों में जयपुर में मेट्रो ट्रेन का नक्शा बदला हुआ नजर आएगा। फेज-02 का काम शुरू होगा औरइसके बाद कुछ नए रूट भी धरातल पर आएंगे। फेज-02 (सीतापुरा से सीकर रोड तक) के साथ-साथ मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से टोंक रोड पर भी मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह फेज 10 से 11 किमी लंबा होगा। मेट्रो अधिकारी फेज-02 के साथ-साथ इस नए रूट की भी डीपीआर बनवाएंगे। मेट्रो अधिकारियों की मानें तो जल्द ही डीपीआर के साथ-साथ ट्रैफिक स्टडी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बीते दिनों मानसरोवर के कुछ पार्षदों और विकास समितियों के पदाधिकारियों ने न्यू सांगानेर रोड होते हुए सांगानेर तक मेट्रो चलाने की बात सीएम भजनलाल शर्मा तक पहुंचाई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस रूट में रुचि दिखाई है। क्योंकि इस रूट के दोनों ओर घनी आबादी है और पूरा रूट भी एलिवेटेड होने की वजह से खर्चा भी कम होगा।