#भरतपुर। डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया- चारों साइबर ठगों को इलाके के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। दो साइबर ठगों के नाम इंसाफ हैं। जो खैरथल जिले के रहने वाले हैं। दूसरी कार्रवाई में मुश्ताक निवासी सहसन थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया गया है। तीसरी कार्रवाई में रिजवान निवासी भूतिया का बास थाना पहाड़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस को साइबर ठगों के बारे गश्त के दौरान सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार साइबर ठगों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपियों से मोबाइल भी मिले। जिनकी तलाशी ली गई तो, उसमें लड़कियों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया की आईडी बनाई हुई थी जिससे वह लोगों को फंसाते थे। साथ ही मोबाइल में सेक्सटॉर्शन से फंसाने के लिए अश्लील फोटो वीडियो मिले। ब्लैकमेलिंग के मैसेज मिले। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।