Home लोकल ख़बरें बयाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महमदपुरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

बयाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महमदपुरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

#भरतपुर। बयाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महमदपुरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में मुख्य सचिव सुधांशु पंत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। जनसुनवाई में ग्रामीणों की ओर से कुल 24 परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने सरकारी जमीनों और रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायत करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटवाए जाने की मांग की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा योजना के बंद पड़े पोर्टल को चालू कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने, टूटी फटी पड़ी जर्जर सड़क का नवीनीकरण कराने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करने के आवेदन दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीणों की जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने को कहा। जनसुनवाई में एसडीएम राजीव शर्मा, तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, पंचायत समिति बीडीओ नरेंद्र सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र शर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।