दिनभर ​रुक-रुककर बारिश:24 घंटे में 3.8 इंच बरसे मेघ, आज भारी बारिश का अलर्ट

दो दिन पहले जयपुर औसत बारिश के आंकड़े से 60.85% पीछे था, अब 15.92% ही रह गया

राजधानी में लगातार दूसरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। बुधवार शाम मूसलाधार के बाद गुरुवार को दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। इससे जयपुर में बारिश का आंकड़ा औसत के करीब पहुंच गया। 3 जुलाई तक जयपुर में औसत बारिश 70.6 मिमी के मुकाबले 27.60 मिमी पानी ही बरसा था, जो औसत से 60.62% कम था। दो दिन में कलेक्ट्रेट पर 4.3 इंच और सांगानेर में 21 मिमी बारिश हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार शहर में अब तक 64 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत 76.6 मिमी से सिर्फ 15.92% कम है

पारा 10 डिग्री गिरा, ​दिन-रात में केवल 20 का अंतर

लगातार बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया। 24 घंटे में पारा 37.8 डिग्री से करीब 10 डिग्री लुढ़ककर 28 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 8.5 डिग्री कम है। न्यूनतम पारा 26.3 डिग्री रहा। दोनों में केवल 2 डिग्री का अंतर है। फिलहाल दो दिन मानसून सक्रिय रहेगा।

इन 4 कारणों से हुई अच्छी बारिश… बादल 900 मीटर ऊपर, अरब विंग एक्टिव, हवा में नमी और ट्रफ लाइन उत्तर-पूर्व में बादलों की इंटेंसिटी ज्यादा होने और ऊंचाई 900 मीटर तक रहने से शहर में अगले 24 घंटे भी अच्छी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही मानसून की अरब सागर विंग एक्टिव है और मानसून हवाएं अच्छी नमी ला रही है। ट्रफ लाइन भी उत्तरी-पूर्वी इलाकों में रहने से कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है।