Home प्रदेश भाजपा ने 24 राज्यों में बनाए नए प्रभारी, राजस्थान BJP के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी, CM भजनलाल ने दी बधाई

भाजपा ने 24 राज्यों में बनाए नए प्रभारी, राजस्थान BJP के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी, CM भजनलाल ने दी बधाई

भाजपा ने 24 राज्यों में बनाए नए प्रभारी, राजस्थान BJP के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी, CM भजनलाल ने दी बधा

: लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद अब भाजपा में बदलाव शुरू हो चुका है. इस कड़ी में शुक्रवार को भाजपा ने 24 राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की.

BJP State In-charges List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 24 राज्यों में प्रभारी को नियुक्त किया है. कई राज्यों में भाजपा ने सह प्रभारी को नियुक्त किया है. लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद भाजपा में बदलाव की अटकलें लग रही थी. प्रभारियों की नियुक्ति से इस बदलाव की शुरुआत हो गई है. देश के अलग-अलग राज्यों में आगे होने वाले विधानसभा चुनाव के नजरिए से भाजपा की यह नियुक्ति अहम है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रभारियों की नियुक्ति वाला आदेश जारी किया है. इसमें राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है

मालूम हो कि सतीश पूनिया विधानसभा चुनाव 2023 में हार गए थे. इसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारे जाने की चर्चा थी. लेकिन पार्टी ने उन्हें किसी सीट से टिकट नहीं दिया था. बीते दिनों सतीश पूनिया ने दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात भी की थी. जिसके बाद अब सतीश पूनिया को संगठन के लिहाज महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

सतीश पूनिया हरियाणा के प्रभारी बनाए गए

सतीश पूनिया को हरियाणा में भाजपा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को सतीश पूनिया के साथ हरियाणा का सह प्रभारी बनाया गया है. बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े बने रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्रीकांत शर्मा बने रहेंगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रभारी बनाने पर बधाई और शुभकामना दी है.