Home लोकल ख़बरें भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

#भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों से कुल 5

साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पहाड़ी पुलिस को 6 जुलाई को सूचना मिली थी कि 3 साइबर ठग किसी व्यक्ति को झांसे में लेकर नकली सोने की ईंटें बचने की फिराक में हैं। जिस पर रेंज स्पेशल टीम, DST टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर 2 साइबर ठगों को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपियों से 3 नकली सोने की ईंटें 4 मोबाईल, एक छेनी जब्त की है। दोनों आरोपी कार में सवार थे। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। सीकरी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि साइबर ठगों की लोकेशन के आधार पर लोहढान का बास इलाके में कच्चे रास्ते पर जंगल में बनी कोठरी में पहुंचे। जहां दो लड़के कोठरी के सामने बैठे हुए थे। दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से दो बाइक जब्त की गई हैं। तलाशी के दौरान आरोपियों से 4 मोबाइल, 1 आधार कार्ड, 1 सिम कार्ड, जब्त किया गया। वहीं जुरहरा थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाने का वांछित आरोपी सोहिल जुरहरा बस स्टैंड पर खड़ा हुआ है। जो 5 हजार का इनामी है। पुलिस की टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया। जहां घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।