जिला कलक्टर ने भुसावर में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में लिया भाग
विकास कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को दिए निर्देश
भरतपुर, 08 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में भुसावर उपखण्ड मुख्यालय पर भाग लेकर आमजन की समस्याएं सुनीं तथा सम्बंधित विभागों के माध्यम से त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई को सभी अधिकारी गम्भीरता से लेकर प्रत्येक परिवादी को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करें तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली जनहित की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कर आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने जनसुनवाई में आये प्रत्येक परिवादी से रूबरू होकर समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित विभागों से फीडबैक लेकर मौके पर ही समाधान कराया।
जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था से सम्बंधित परिवाद प्राप्त हुए। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु लोगों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये। उपखण्ड अधिकारी सचिन यादव ने बताया कि जनसुनवाई में 20 प्रकरण प्राप्त हुए जिनको दर्ज कर सम्बंधित विभागों से समाधान कराया गया।
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने उपखण्ड भुसावर के भ्रमण के दौरान महतौली गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम महतौली के बालिका महाविद्यालय के लिए चिन्हित की जा रही भूमि का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने राजकीय कृषि महाविद्यालय में कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों का अवलोकन किया तथा महाविद्यालय प्रशासन को हरियालो राजस्थान के तहत किसानों को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए अभी से तैयारी