*ब्रेकिंग न्यूज़*
*लिव इन रिलेशन में रह रही युवती के प्रेमी का डीग से अपहरण*
भरतपुर। राजस्थान के डीग में लिव इन रिलेशन में रह रही उत्तरप्रदेश निवासी एक युवती के प्रेमी का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है।
नामजद आरोपियों द्वारा प्रेमी की माँ को घायल कर की गई इस वारदात के बाद थाना पुलिस को उत्तर प्रदेश में कई जगह दविश के बाद कोई सफलता प्राप्त नही हुई है। जिला मुख्यालय पर बस स्टैंड के पास नगर रोड स्थित वाहनों के धुलाई सेंटर पर हुई इस घटना में कृष्णा पुत्र भूपेंद्र सिंह से मारपीट करते हुए आरोपी उसका अपहरण कर ले गए। जब कृष्णा की मां सुषमा पत्नी भूपेंद्र सिंह ने अपने बेटे को ले जाने से रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उससे धक्का मुक्की कर उसे चोटिल कर दिया। युवक कृष्णा अपने पिता के साथ नगर रोड की अपनी दुकान पर वाहनों की धुलाई करता है। बताया गया है कि अपह्रत युवक कृष्णा का सोनिया पुत्री प्रेमवीर सिंह निवासी शादीपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़(यूपी) के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दो महीने पहले सोनिया शादीपुर से कृष्णा के साथ आकर अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ डीग में उसके घर में रहने लगी। इस पर सोनिया के पिता प्रेमवीर ने कृष्णा के खिलाफ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मुकदमा 25 जून को थाना पिसावा जिला अलीगढ़ में दर्ज कराया था। जिसके जबाब में सोनिया ने अपने को बालिग बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर स्वेच्छा से कृष्णा के साथ रहने की बात कहते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आवेदन किया था। कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। बताया गया है कि सोनिया ने अपने प्रेमी कृष्णा के अपहरण के लिए गांव शादीपुर जिला अलीगढ़ निवासी चाचा योगेंद्र सिंह व चंद्रवीर, भाई कुनाल, गांव अमरह निवासी जीजा मनोज पुत्र सिंगार, शादीपुर गांव निवासी प्रवीन पुत्र देवेन्दर सिंह सहित दो चार अन्य लोगो को नामजद कर डीग थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले को लेकर डीग थानाधिकारी रामकेश मीणा का कहना है कि पुलिस टीम कृष्णा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करने के लिए शादीपुर गई हुई है लेकिन कोई सफलता प्राप्त नही हुई है।