लोकल ख़बरें प्रधान संपादक - 2 November 2024 0 ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर भरतपुर ग्रामीण देवेन्द्र सिंह सोंलकी भरतपुर के बृजवासी क्षेत्र मे गोवर्धन पूजा बड़ी धूमधाम से की गई आतिशबाजी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। दर्जनों लोग आतिशबाजी से झुलस भी गए लेकिन पटाखा बैन होने पर भी गांवो में पटाखे बैन का कही पर भी कोई असर नहीं दिखाई दिया।