भरतपुर न्यूज़ रिपोर्टर रीना
भरतपुर। जिले के भुसावर क्षेत्र में गांव बल्लभगढ़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में बल्लभगढ़ निवासी 40 वर्षीय लज्जाराम पुत्र गोविंद जाटव घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को भुसावर अस्पताल ले जाया गया। घायल के परिजनों ने बताया- लज्जाराम काम पर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भरतपुर रेफर कर दिया।