Home लोकल ख़बरें जिले के लखनपुर थाने मे संसाधनों के अभाव में पुलिस कार्मिक लाचार हैं।

जिले के लखनपुर थाने मे संसाधनों के अभाव में पुलिस कार्मिक लाचार हैं।

#भरतपुर। जिले के लखनपुर थाने मे संसाधनों के अभाव में पुलिस कार्मिक लाचार हैं। राजकीय गाडी RJ14-UF-1528 पूर्व रूपेण क्षतिग्रस्त एवं खटारा हो चुकी है।

Ω

आये दिन गाड़ी धक्का देने से स्टार्ट होती है। गश्त के दौरान भी गाड़ी रात में बीच रास्ते मे खडी रह जाती है जिससे चोरी प्रभावित क्षेत्रों में रात्रिकालीन गस्त प्रभावित होती है। ऊधर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के अनुसार अटारी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पत्र सौंपकर गुहार लगायी थी जिस पर सीएम के गृह थाने लखनपुर के लिए नयी गाडी हेतु सीएमओ द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग को डिमांड भेजी गई। परन्तु भरतपुर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। एडवोकेट महेश लखनपुर ने आरोप लगाया की लखनपुर के नवीन थाना बनने पर दो नयी गाडी स्वीकृत हुयी थी। समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया कि खटारा गाडी की वजह से क्षेत्रीय रात्रिकालीन गस्त प्रभावित हो रही है।