
हर खबर पर नजर
नदबई (भरतपुर )
नेशनल हाइवे पर डहरा मोड़ पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा प्रकरण,
कार्रवाई की सूचना पर आयकर विभाग व DST टीम पहुंची लखनपुर थाने,
दोनों टीमें नगदी व चांदी के आभूषण के बारे में कर रही है पूछताछ,
20 लाख रुपए व करीब 40 किलो चांदी के बिल के बारे में ले रहे हैं जानकारी,
दोनों आरोपी नदबई से चांदी के जेवरात लेकर जा रहे थे आगरा,
मुखबिर की सूचना पर तलाशी के दौरान हुआ भंडाभोड,
नदबई में ज्यादातर व्यवसायी कर रहे हैं खुलेआम जीएसटी चोरी,
सामान खरीदने वाले ग्राहक को नहीं देते पक्का बिल,
जीएसटी चोरी से सरकार को हो रहा करोड़ों का नुकसान,
देर रात ड़हरा मोड़ पुलिस ने की थी कार्रवाई,
करीब 20 लाख की नगदी 40 किलो चांदी की थी बरामद,
आगरा निवासी दो व्यापारी रचित जैन व नितिन शर्मा को ले रखा हिरासत में,
डहरा मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी एदल सिंह ने दिया था कार्रवाई को अंजाम।