RGHS : अब ऐप से घर बैठे दवाइयां पहुंचाने की तैयारी, भजनलाल सरकार ने जारी की गाइडलाइन
RGHS : राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के दायरे में आने वाले ऐप के जरिए जल्द ही घर बैठे दवाइयां मंगवा सकेंगे।
RGHS : राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के दायरे में आने वाले ऐप के जरिए जल्द ही घर बैठे दवाइयां मंगवा सकेंगे। जुलाई के पहले सप्ताह से जयपुर जिले में पायलट तौर पर इसकी शुरूआत किए जाने की तैयारी है। इसके लिए रविवार को वित्त विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी।
इसी साल बजट में इसकी घाेषणा की गई थी। राज्य सरकार के सेवारत-सेवानिवृत्त अधिकारियों- कर्मचारियों और विधायकों सहित आरजीएचएस के दायरे में आने वालों को इसका लाभ मिल सकेगा। बजट में इसकी कॉनफेड के माध्यम से शुरूआत करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब इसे निजी फार्मा स्टोर्स से भी जोड़ने की तैयारी है।