
हर खबर पर नजर
: जयपुर में भजनलाल सरकार का बुलडोजर एक्शन आज भी जारी रहा. आज जेडीए ने जयपुर के मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से पटेल मार्ग तक के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया. वहीं डीआरआई ने बांग्लादेश के रास्ते से भारत में सोने की तस्करी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.80 करोड़ रुपये की कीमत का दो किलो चार सौ ग्राम सोना पकड़ा है. सीएम भजनलाल आज झुंझुनूं दौरे पर हैं. वहां वे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं.