Home लोकल ख़बरें बयाना कोतवाली थाना इलाके के गांव एत्मादपुर में गृह क्लेश के चलते 26 साल की विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया

बयाना कोतवाली थाना इलाके के गांव एत्मादपुर में गृह क्लेश के चलते 26 साल की विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया

#भरतपुर। बयाना कोतवाली थाना इलाके के गांव एत्मादपुर में गृह क्लेश के चलते 26 साल की विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एत्मादपुर निवासी सपना (26) पत्नी ज्ञानसिंह भोपा को गुरुवार सुबह करीब 10 बजे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया था कि सपना ने बुधवार रात विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। इसके बाद उसे उल्टी हो गई थी और थोड़ा आराम भी आ गया था। लेकिन गुरुवार सुबह फिर से उसकी तबीयत खराब हो गई। जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मृत घोषित करते ही परिजन अस्पताल कर्मियों को सूचना दिए बिना ही चुपके से महिला को बाइक से अपने गांव ले गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वापस बयाना सीएचसी लेकर आई।