Home लोकल ख़बरें बयाना के बंशी पहाड़पुर और बंध बारैठा इलाके में अवैध खनन

बयाना के बंशी पहाड़पुर और बंध बारैठा इलाके में अवैध खनन

#भरतपुर। बयाना के बंशी पहाड़पुर और बंध बारैठा इलाके में अवैध खनन को लेकर माइंस विभाग की जयपुर से आई स्टेट फ्लाइंग और रेंज आईजी की स्पेशल पुलिस टीम ने सैंड स्टोन के ब्लॉकों के परिवहन करने वालो पर कार्रवाई की है। टीम ने सैंड स्टोन के ब्लॉकों से भरे 4 ट्रकों को जब्त कर बयाना कोतवाली पुलिस को सौंपा है। माइंस विभाग की टीम अब जब्त किए गए सैंड स्टोन के ब्लॉकों के दस्तावेजों की जांच करेगी। अगर जांच में दस्तावेज वैध नही पाए गए तो उनके चालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।