
हर खबर पर नजर
#कृपाल_जघीना_गैंग_की_साजिश_नाकाम..
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने बदमाशों के प्लान पर पानी फेरते हुए गैंगवार की एक सम्भावित वारदात से पहले ही 5
कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल फोन व 2 सिम बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन बदमाशों को उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर से गिरफ्तार किया गया है जो जेल में बैठ कर बदमाशों के सम्पर्क में थे। कच्छावा के अनुसार तीन व्यक्तियो पर गैंगवार करने की बदमाशों की प्लानिंग के बारे में सूचना व पुख्ता जानकारी के बाद डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार व थाना कोतवाली प्रभारी रामरूप मीना के निर्देशन में किये गए अनुसंधान में रोहित पुत्र राजेश जाट निवासी हथैनी थाना चिकसाना हाल निवासी रनजीत नगर भरतपुर, प्रशान्त चौधरी पुत्र सत्यभान जाट 20 साल निवासी सोगर थाना कुम्हेर, लोकेश चौधरी पुत्र जहान सिंह जाट 20 साल निवासी सोगर कुम्हेर, शुभम लवानियां, बल्लो उर्फ बलराम पुत्र कैलाशचन्द जाट 20 साल निवासी तीन थोक जघीना भरतपुर, मोहित रेसलर, गब्बर, परमवीर, पंकज पुत्र रविन्द्र जाट 20 साल निवासी जघीना हाल बन्दी उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर, जहांगीर उर्फ बाबू उर्फ डोरेमन पुत्र जाकिर खान मुसलमान 24 साल निवासी भांखरी बास कालूराम की बावडी के पास सूरसागर थाना सूरसागर जोधपुर, लोकेन्द्र उर्फ लौकी पुत्र भंवरसिंह गुर्जर 33 साल निवासी मालीपुरा थाना सेवर हाल बन्दी उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर का प्लानिंग में शरीक होना पाया गया। बताया गया कि अनुसंधान में पुख्ता सबूतों के बाद उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर से पंकज, लोकेन्द्र उर्फ लौकी, जहांगीर उर्फ बाबू उर्फ डोरेमन के साथ लोकेश चौधरी व बलराम उर्फ बल्लो को गिरफ्तार कर लिया गया है।