आबादी बढ़ने के लिए ‘ये लोग’ जिम्‍मेदार, सुधर नहीं रहे… CM भजनलाल का किसकी तरफ था इशारा?

आबादी बढ़ने के लिए ‘ये लोग’ जिम्‍मेदार, सुधर नहीं रहे… CM भजनलाल का किसकी तरफ था इशारा?

इन्हे भी जरूर देखे

आबादी बढ़ने के लिए ‘ये लोग’ जिम्‍मेदार, सुधर नहीं रहे… CM भजनलाल का किसकी तरफ था इशारा?

Jaipur News : जनसंख्या दिवस के मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बयान देकर सूबे की सियासत को गरमा दिया है. शर्मा ने जयपुर में आयोजित समारोह में कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम चलाए जाते हैं और लेकिन एक श्रेणी ऐसी है जिसमें इसको लेकर सुधार नहीं आ रहा है.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि परिवार नियोजन हमारी प्राथमिकता होनी चाहि

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि परिवार नियोजन हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देश में जनसंख्या विस्फोट के लिए एक समुदाय विशेष को जिम्मेदार ठहराया है. माना जा रहा है कि भजनलाल शर्मा का इशारा मुस्लिम समुदाय की ओर था. जयपुर में गुरुवार को जनसंख्या दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं और लेकिन एक श्रेणी ऐसी है जिसमें जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सुधार नहीं आ रहा है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदना और सेवा का भाव होता है. स्वास्थ्यकर्मी हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. बढ़ती हुई जनसंख्या कई समस्याओं का कारण है. बढ़ती जनसंख्या गरीबी और सामाजिक सुरक्षा को भी प्रभावित करती है. स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पानी और ऊर्जा तक पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयासों पर भी इसका असर पड़ता है.

जलवायु परिवर्तन भी इसी का हिस्सा है

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि भावी पीढ़ी संसाधनों का उचित मात्रा में उपयोग कर सके. विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों के महत्व पर लोगों की जागरुकता बढ़ाना है. बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रकृति का संतुलन निरंतर बिगड़ता जा रहा है. जलवायु परिवर्तन भी इसी का हिस्सा है.

कंट्रोल नहीं किया तो कई समस्याएं सामने आएंगी

वहीं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी कहा कि जनसंख्या पर कंट्रोल नहीं किया तो कई समस्याएं सामने आएंगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि विभाग में रिक्त पद ना हो. बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए करीब 28 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. कार्यक्रम में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार वितरित किए.

इन्हें मिला सम्मान

जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली केकड़ी की बघेरा ग्राम पंचायत को प्रथम पुरुस्कार प्रदान किया गया. वहीं तिजारा की जरौली ग्राम पंचायत को दूसरा, राजगढ़ की धिरोड़ा पंचायत को तीसरा और नीमकाथाना की न्योराना ग्राम पंचायत को चौथा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किय

 

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read