
हर खबर पर नजर
समाज कल्याण छात्रावासों में बालिकाओं को मिले शैक्षणिक वातावरण
भरतपुर, 13 जुलाई। शासन सचिव सहकारिता एवं जिला प्रभारी सचिव श्रीमती सुचि त्यागी ने शनिवार को जिले का दौरा कर आंगनवाडी केन्द्रों एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला प्रभारी सचिव सेवर पंचायत समिति के ग्राम श्यौराना पहुंची जहां आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण कर पोषाहार एवं बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रबन्धों की जानकारी ली। उन्होंने नियमित रूप से पोषाहार सप्लाई होने के साथ भंडारण के लिए किये गये सुरक्षात्मक उपायों को देखा तथा मानसून के सीजन में सुरक्षित रखरखाव करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि पोषाहार सप्लाई के लिए सरकार द्वारा निर्धारित तिथियों को प्रत्येक केन्द्र पर निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्ता के साथ पहुंच सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पोषाहार पंजिका का निरीक्षण कर प्रतिमाह आवश्यकता एवं उपलब्धता के अनुसार किये जा रहे वितरण के संबन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दलिया, उपमा, मुरमुरे आदि की गुणवत्ता की जांच कर पोषाहार के बारे में बच्चों का जानकारी भी दें जिससे मन लगाकर खा सकें।
जिला प्रभारी सचिव ने आंगनवाडी केन्द्र के माध्यम से नियमित लाभान्वित हो रहे बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की जानकारी लेकर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा खेल-खेल के माध्यम से दी जाये जिससे उन्हें प्रारभिंक जानकारी मिल सके। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को गुणवत्तयुक्त भोजन की उपयोगिता बताने एवं टीकाकरण के लिए जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जा रही सामग्री का पात्रजनों को नियमित वितरण किया जाये। निरीक्षण के समय पाया गया कि केन्द्र पर 7 माह से 3 वर्ष के 41 एवं 3 से 6 आयुवर्ग के 29 बच्चे लाभान्वित किये जा रहे है। गर्भवती 12 तथा धात्री 9 महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। जून माह तक का पोषाहार सामग्री प्राप्त हो चुकी है तथा सुरक्षित रखरखाव किया गया है। केन्द्र पर आंगनवाडी कार्यकर्ता मुकेश जादौन, सहायिका राधा एवं सहयोगिनी रामलता उपस्थित पाई गई।
जिला प्रभारी सचिव ने लोहागढ किले में संचालित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया जहां भोजन की गुणवत्ता, बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा की जा रही सुविधाओं एवं आवास व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छात्रावास में बालिकाओं को शिक्षा का वातावरण मिलने के साथ गुणवत्तायुक्त भोजन आवास आदि की व्यवस्था की जाये। उन्होंने छात्रावास की रसोई, बालिकाओं के कक्षों में जाकर आवास व्यवस्था का निरीक्षण कर उपस्थित बालिकाओं से चर्चाकर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। कक्षों में वर्षा का पानी रिसाव एवं छोटी-छोटी मरम्मत के कार्यों को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय पाया गया कि परिसर में अनुसुचित जाति कॉलेज स्तर एवं स्कूल स्तर का तथा एसबीसी वर्ग का कॉलेज स्तर का बालिका छात्रावास संचालित किया जा रहा है। छात्रावास में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाऐं समय पर प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर सचिव नगर विकास न्यास ऋषभ मंडल, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, उप निदेशक महिला बाल विकास विभाग भावना शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मनोज शर्मा सहित संबनिधत अधिकारी उपस्थित रहे।