राम..मरीजो की ..ऐसी दुर्गति..आपने कही.. देखी है क्या

राम..मरीजो की ..ऐसी दुर्गति..आपने कही.. देखी है क्या

इन्हे भी जरूर देखे

हे राम..मरीजो की ..ऐसी दुर्गति..आपने कही.. देखी है क्या


भरतपुर। राजस्थान में मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के भाजपा सरकार के दाबो की यदि आप हकीकत जानना चाहते है तो सिर्फ एक बार मुख्यमंत्री जी के गृह जिला मुख्यालय के आरबीएम अस्पताल आईये। यहां के हालात देखकर आपका कलेजा दहल उठेगा और मुह से सिर्फ एक ही बात निकलेगी “हे राम ये क्या हो रहा है”। यहां अपने इलाज के लिए ओपीडी काउंटर से पर्ची लेना किसी जंग को जीतने से कम नही है। यह अलग बात है कि इस जंग को जीतते जीतते न जाने कितने मरीजो की हालत पतली हो जाती है। इस भीषण गर्मी में जब लोगो को कूलर पँखो की हवा में भी घबराहट, चक्कर और जी मिचलाने की शिकायत आम बात है तब आरबीएम में ओपीडी पर लाइन में लगने बाली भीड़ के लिए न तो कूलर है न ही पंखे। इस भीड़ में अपने नम्बर के इंतजार में मरीज का क्या हाल होता है उसे बताया नही जा सकता। लेकिन सरकार के दावों के मुताबिक राजस्थान में मरीजो को तमाम सुविधाएं प्रदान की जा रही है। काश, दाबे करने से पहले सरकार व जुम्मेदार लोग भरतपुर में मरीजो की दुर्गति के इस नजारे को देख ले तो हो सकता है उन्हें कुछ शर्मिंदगी महसूस हो।

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read