
हर खबर पर नजर
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर मेंसीएचसी के पुराने भवन को तोड़कर नयाअस्पताल बनाने की प्रक्रिया में प्राथमिकस्तर पर कथित गड़बड़ी व घोटालेका आरोप लगाते सीएचसी के बाहर धरनाप्रदर्शन व नारेबाजी की गई।
पार्षद प्रतिनिधि एवं सेवर युवा एकता मंच के जिला अध्यक्ष नीरज चौधरी नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बताया गया कि तोड़े जा रहे सीएचसी भवन के अंदर लोहे के 2 चैनल, 31बड़े जंगला, कमरा व हाल में 19 बड़े रोशनदान के साथ मैं 25 चौखट लगी है। इस पुराने मेटेरियल की कीमत लगभग ₹6 लाख है मिलीभगत कर इस मेटीरियल का ठेका मात्र ₹45000 हजार में दे दिया गया है जिसमें बहुत अनियमितताएं है। धरने में गगनदीप मीना, सचिन मीना, विकास बन्जी, देवेंद्र खींची, पप्पू डांगी, लक्ष्मी, भोला, कौशलेंद्र शर्मा, लक्ष्मण, अनार सिंह आदि मौजूद रहे।