
हर खबर पर नजर
भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘हथौड़ा रुकना नहीं चाहिए’
IPS Rahul Prakash : भरतपुर जिले में साइबर ठगी के अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस के बुलडोजर के डर से साइबर अपराधी खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ रहे है। वहीं भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘हथौड़ा रुकना नहीं चाहिए’।
IPS Rahul Prakash : भरतपुर। भरतपुर जिले में साइबर ठगी के अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस के बुलडोजर के डर से साइबर अपराधी खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ रहे है। वहीं भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘हथौड़ा रुकना नहीं चाहिए’।
दरअसल, आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चल रहा है। इसके तहत पुलिस लगातार साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ठगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ठगों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है।
‘सौ सुनार की एक लुहार की…हथौड़ा रुकना नहीं चाहिए’
भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्रिका की खबर को शेयर कर लिखा- कहते हैं, सौ सुनार की एक लुहार की। मेरे पुलिस टीम के साथियों, आप के लगातार और ईमानदार प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है। हथौड़ा रुकना नहीं चाहिए।